उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: प्रारंभ हुई हवाई सेवा, PPe kit मैं नजर आई air Hostess

पंतनगर
कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद पड़ी हवाई सेवाएं आज से प्रारंभ हो गई है।देहरादून पंतनगर और पंतनगर देहरादून के बीच प्रारंभ हुई हवाई सेवा में आज कुल 11 यात्रियों ने हवाई यात्रा की।


पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ एसके सिंह ने बताया कि आज पहले दिन देहरादून से 9l 824 फ्लाइट पंतनगर सुबह 8:29 पर पंतनगर पहुंची जिसमें कुल 3 पैसेंजर आए जिनका उधम सिंह नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम के साथ 4 अन्य चिकित्सकों की टीम ने बाहर से आए यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर उनकी स्वास्थ्य जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां नवनियुक्त राजस्व उपनरीक्षक को मिला प्रभार।।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ एस के सिंह

श्री सिंह ने कहां की नोवल कोरोनावायरस के बाद आज पहुंची फ्लाइट में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई गई साथ ही आज एयर होस्टेज भी पीपी किट में रही श्री सिंह ने कहा कि हमारा अधिक से अधिक प्रयास है कि यात्रियों को हम हर सुविधा मुहैया करा सके।उन्होंने बताया कि बाद में 9:00 बज करके 25 मिनट पर यही फ्लाइट देहरादून मैं 8 पैसेंजर को ले करके वापस चली गई थी जिसके साथ ही पंतनगर देहरादून के मध्य आज से हवाई सेवा प्रारंभ हो गई है।

Ad
To Top