चंपावत
गमगीन माहौल के बीच पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे कृष्ण चंद्र पुनेठा को गुरुवार को दगणेश्वर घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
पिछले लंबे समय से भाजपा और संघ से जुड़े होने के प्रति लोग उनसे काफी खुले मिले रहते थे तथा पार्टी के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके शव को भाजपा के झंडे में लिपटा कर घर से श्मशान घाट तक शव यात्रा निकली इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने गमगीन माहौल के बीच उनको याद किया । बुधवार को पुनेठा का निधन हो गया था तथा 21 सितंबर को हेलीकॉप्टर से मुंबई रवाना हुए थे जहां कल ही वह घर पहुंचे थे
पूर्व विधायक को उनके पुत्र मयंक पुनेठा उनके भाई गिरीश पुनेठा प्रकाश चंद्र, ने संयुक्त रूप से उनको मुखाग्नि दी।
भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते उनके आवास पर समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा।
इस दौरान राज्यसभा सांसद महेंद्र महारा दर्जा राज्यमंत्री हयात महारा, नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,तथा उप जिला अधिकारी आरके गौतम भी उपस्थित थे।




