अन्य

बिग ब्रेकिंग –:पूर्व विधायक मुन्ना की हत्या के मामले मे सीओ पर कार्यवाही और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार पांचवे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना।

पूर्व विधायक मुन्ना की हत्या के मामले मे सीओ पर कार्यवाही और अभियुक्ततो की गिरफ्तारी मांग को लेकर शनिवार पांचवे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना।

पलियाकलां लखीमपुर खीरी।

विश्वकांत त्रिपाठी

पूर्व विधायक हत्याकाण्ड और पुत्र के साथ जानलेवा हमले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी व सीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार पांचवे दिन भी विधायक के बेटे संजीव कुमार”मुन्ना” के नेतृत्व न्याय व क्षतिपूर्ति की मांग के लिये अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।
सरकारी अमले को छोड, जनता तथा समाज सेवियो और जनप्रतिनिधियों का इस धरने को पूरा सहयोग मिल रहा है वही.गांव वासी व स्व विधायक के शुभ चिंतक देर रात तक धरना स्थल पर जुटे रहते है।और दूरदराज क्षेत्रो तथा गैरजनपद पीलीभीत व शाहजहांपुर तथा बहराइच के सैकडो लोगों ने पहुंचकर पीडित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर धरने में शामिल होरहे है।
उधर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा बनाई गई टीम के हाथ एक सप्ताह के बाद भी खाली ही है।


बताते चले कि पलिया संपूर्णानगर रोड पर एक जमीनी विवाद के दौरान पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना की हत्या कर उनके बेटे को गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था।पूरे मामले मे तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुकरेती की भूमिका संदिग्ध बताई जारही है जानकार लोगो का कहना है कि पूर्व सीओ ने लाखो रुपये घूस लेकर विवादित जमीनी पर कब्जा और अभियुक्ततो के बचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने पलिया सीओ कुलदीप कुकरेती पर महिलाओं के साथ मारपीट सहित विभिन्न गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा मृतक के पुत्र संजीव कुमार की तहरीर के आधार पर संपूर्णानगर कोतवाली में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी भी अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पीड़ितों ने सीओ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया था। बुधवार को जिला सीतापुर के सिधौली सीओ अभय प्रताप व एसपी क्राइम ब्रांच धर्मराज उपाध्याय आदि टीम के साथ पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे और उनके आरोपों से संबंधित बयान दर्ज कर उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिये सौप दिये है।
पुलिस ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया था और जांच में दोषी सीओ पर भी कार्रवाई की बात कही थी। शुक्रवार चौथे दिन भी मृतक पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना के बेटे संजीव कुमार दर्जनों लोगों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर कामरेड आरती राय, कमलेश राय, सुनील कुमार मिश्रा,रामचंदँर, रमाशंकर, परशुराम, संजीव मिश्रा, वीरू मिश्रा, सौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
वही जिँले के बाहर से परशुराम चेतना पीठ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष तिवारी ने साथियों सहित (करनलगंज गोन्डा) धरना को सम्बोधित करते हुये सरकार से पीडित परिवार को एक लाख रुपया मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने कुलदीप कुकरैती को हत्या करने का षडयंत्र रचने के मामले मे जेल तथा नामजदो की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा शाहजहांपुर से साथियों सहित पूर्व एम एल सी कुवर जयेश प्रसाद दर्जनो लोगो के साथ तिरकौलिया पहुंच कर स्वर्गीय विधायक को श्रद्धाजंलि अर्पित कर शासन से एक करोड रुपया व पीडित के पाल्य को सरकारी नौकर तथा हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी दिलाने की बात दोहराई तथा पूर्ण समर्थन का एलान किया।इनके साथ कुवर जीवेश प्रसाद जिला पंचायत सदस्य शाहजहांपुर, धरमेन्दर सिहं पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जनार्दन प्रसाद दीक्षित, ब्रजेश मिश्र,एडवोकेट आशीष कुमार दीक्षित, प्रदीप कुमार शुक्ल प्रधान सहित दर्जनो नेता तथा सैकडो क्षेत्र के जागरूक नागरिक व समर्थकों,मीडिया कर्मियों का तांता लगा रहा वहीँ किसी अनहोनी की स्थिति से निपटने के लिये ऐहतियात के तौरपर भारी पुलिसकर्मी व स्थानीय प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

Ad
To Top