उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–:पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बोर्ड की शेष परीक्षा शुरू

सोनू , काशीपुर

प्रदेश भर में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉक डाउन की घोषणा के बीच निरस्त हुई उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शेष परीक्षा आज पूरे एहतियात तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ शुरू हुई।

पूरे प्रदेश भर के अन्य स्थानों के साथ साथ उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में पहली पाली में हाई स्कूल की उर्दू की परीक्षा पूरे एहतियात और पूरी सुरक्षा के साथ शुरू हुई। इस दौरान परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश करते ही सैनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। आपको बताते चलें कि बीते मार्च में देशभर में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरी तरह डाउन की घोषणा के बाद देश के अन्य स्थानों के साथ-साथ उत्तराखंड शासन के द्वारा हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज को प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राहत दिवस के रूप में प्रयोग किया गया था। बीते दिनों उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा संपन्न कराए जाने के निर्देश के बाद विभाग द्वारा 22, 23, 24 और 25 जून को परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके तहत आज से प्रदेश भर में बाकी बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर के प्रधानाचार्य शंकर कौशिक ने बताया कि चूंकि विद्यालय पूर्व में कोरोना राहत शिविर के रूप में प्रयोग किया गया था। इसलिए परीक्षार्थियों तथा कक्ष निरीक्षकों को पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए परीक्षाओं को संपादित किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है। इसके अलावा शहर के अन्य परीक्षा स्थलों की अपेक्षा पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज को 3 से अधिक बार सैनिटाइज कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने किया सरस मेले का शुभारंभ ।।

To Top