देहरादून
केंद्र पोषित योजना अंतर्गत प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है सचिव उत्तराखंड शासन अमित सिंह नेगी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार केंद्र पोषित योजना अंतर्गत प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के निर्माण कार्य हेतु टीएसईबी द्वारा परीक्षण उपरांत परियोजना की उचित पूर्ण लागत जिसमें सिविल कार्य हेतु 338,76 करोड़ तथा उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियम नियमावली के अनुसार कराए जाने वाले कार्य हेतु 116.83 करोड़ अर्थात कुल धनराशि 4555,59 करोड़ की लागत के विस्तृत आगणन की स्तुति की गई है इसके सापेक्ष व्यय वित्त समिति द्वारा संस्तुत कुल 455.59 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए राज्य अंतर्गत मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु केंद्र द्वारा पूर्व पुरोनिधनित योजना अंतर्गत 90% केंद्र पोषित 53 निर्माण मध्य में वृहत निर्माण मध्य में प्रावधान इस धनराशि रुपए 189,00 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में केंद्रास की धनराशि 75 करोड़ों रुपए अव मुक्त करते हुए चालू वित्त वर्ष 2021- 22 के संगत मद में उक्त के सापेक्ष इतनी धनराशि के व्यय किए जाने की राज्यपाल ने आज निम्न शर्तों के आधार पर स्वीकृति दे दी है




