उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–:पिथौरागढ़ में फिर गुलदार का अटैक युवक हुआ जख्मी, गुलदार आदमखोर घोषित,शिकारी को दिए मारने के आदेश।

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ के छाना गांव में बालिका को गुलदार द्वारा मारे अभी 48 घंटे भी नहीं हो पाए कि आज गुलदार ने एक युवक पर अटैक करके उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हल्ला मचा कर किसी तरीके से गुलदार को भगाया तथा बुरी तरह से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव घरापानी चांडाक निवासी मोहन चंद्र जोशी पुत्र हरगोविंद जोशी उम्र 43 वर्ष को शाम 4 बजे गुलदार ने अटैक कर दिया जिस पर वह बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर उपस्थित लोगों ने किसी तरीके से उनको बचाया तथा तथा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इस बीच घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम तथा उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने घटना की जानकारी ली श्री पंत के अनुसार बीते जो घटना हुई थी उस घटना से करीब एक डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में यह घटना घटी है वन विभाग की टीम मौके पर है तथा लोगों को अकेले ना निकलने की लिए कहां जा रहा है श्री पंत ने बताया कि गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं तथा रविवार तक मेरठ के शिकारी सैयद अलीविन हादी यहां पहुंच कर उक्त गुलदार से क्षेत्रवासियों को निजात दिलवाने का प्रयास करेंगे समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में कांबिंग कर लोगों को जागरूक कर रही है विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है ।

Ad
To Top