उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: पिथौरागढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की 112 करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास ।

पिथौरागढ़

जनपद पिथौरागढ़ के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुॅंचे प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पिथौरागढ़ के विकास हेतु  कुल रूपये 112 करोड़ 47 लाख11हजार की लागत के कुल 27 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विकास हेतु कुल 32 करोड़, 30 लाख, 63 हजार रूपये की लागत से निर्मित 15 योजनाओं का लोकापर्ण किया गया जिसमें 21 करोड़, 80 लाख रूपये की लागत से जिला मुख्यालय में नवनिर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग समेत महत्वपूर्ण कार्य सम्मिलित हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ जिले के विकास हेतु कुल रूपये 80 करोड़, 16 लाख, 48 हजार की लागत की कुल 12 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया जिसमें विभिन्न सड़कों, मोटर पुलों समेत पेयजल योजनाएॅ आदि सम्मीलित है।


देवसिंह मैदान में स्थित नवनिर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के आज साढ़े तीन साल पूर्ण हो रहे हैं। सरकार द्वारा इन साढ़े तीन सालों में राज्य के विकास हेतु जो वादे किये गये थे उनमें से अधिकांश पूर्ण कर लिये गये है। शेष विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। सरकार द्वारा राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर पहाड़ों के लिए 40 हजार करोड़ के एम0ओ0यू0 साइन किये गये, इनमें से अनेक होटल व्यवसाय के क्षेत्र में भी कार्य हुए जिनसे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है जिसका सीधा लाभ स्थानीय जनता को मिल रहा है। वर्तमान में सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ाये जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कराये जा रहे है जिसमें से 800 करोड़ की  सोलर फार्मिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 800 करोड़ से अधिक धनराशि को इनवेस्ट किया जा रहा है जिसमें ऋण की गारंटी के साथ ही संबंधित उत्पादक से विद्युत भी सरकार क्रय करेगी इसकी गारंटी दी गई है। स्वरोजगार के क्षेत्र में राज्य में 10 हजार नौजवानों को मोटर बाईक टैक्सी दी जा रही है, इसके अतिरिक्त कैंपा के तहत 40 हजार लोगों को प्रत्येक गांव में ही कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों एवं काश्तकारों को  बन्दरों से होने वाले नुकसान को रोके जाने हेतु सरकार द्वारा प्रदेश में 30 हजार बन्दरों की क्षमता वाले 04 बन्दरबाडे बनाये जा रहे हैं जिसका शिलान्यास आगामी 09 नवम्बर 2020 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में समय-समय पर सरकारी विभागों में नौकरी हेतु भर्तियां की गयी, वर्ष 2017 में राज्य में 1084 चिकित्सक तैनात थे जो आज 2500 तक हो गये है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से शीघ्र ही 4 हजार नयी भर्तियां की जायेगी। 
श्री रावत ने कहा कि वर्तमान में राज्य की कुल 86 प्रतिशत साक्षरता दर को 01 वर्ष में 95 प्रतिशत तक की जायेगी जिसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि 01 निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने के लिए एक पढ़े, एक को पढ़ायें के तहत राज्य की निरक्षरता को दूर कर उत्तराखंड को निरक्षरता से दूर किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) राज्य के इन दो जनपदों में होगी बरसात.बढ़ेगी ठंड, जाने 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान।।


देवसिंह मैदान स्थित पार्किंग स्थल के निरीक्षण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने देवसिंह खेल मैदान को एक ऐतिहासिक खेल मैदान बताते हुए  जिलाधिकारी को खेल मैदान के सुधारीकरण एवं कार पार्किंग की ओर दर्शक दीर्घा बनाये जाने हेतु आगणन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनपद भ्रमण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विकास हेतु कुल 12 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया, जिसमें 04 करोड़, 34 लाख, 09 हजार रू0 की लागत से गोवर्सा-चैकी पातलीगांव से आणगांव मोटरमार्ग का कुल 06 किमी0 अपग्रेशन कार्य का शिलान्यास, 04 करोड़, 28 लाख, 59 हजार रू0 की लागत से पाली (गोवर्सा)-ख्वांकोट मोटरमार्ग का कुल 06 किमी0 अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास, 04 करोड़, 28 लाख, 44 हजार रू0 की लागत से झूलाघाट-बलतड़ी मोटरमार्ग का कुल 06 किमी0 अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास, 05 करोड़, 37 लाख, 83 हजार रू0 की लागत से बंुगाछीना-अलगड़ा से बसौर मोटरमार्ग का कुल 07.93 किमी0 अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास, 08 करोड़, 58 लाख, 93 हजार रू0 की लागत से क्वीतड़(जमतड़ी)-हल्दू मोटरमार्ग का कुल 10 किमी0 स्टेज 1 एवं स्टेज 2 कार्य का शिलान्यास, 02 करोड़, 20 लाख, 50 हजार रू0 की लागत से मुनस्यारी में द्वालीगाड़ बला से दाफा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य का शिलान्यास, 10 करोड़, 38 लाख, 19 हजार रू0 की लागत से मदनपुर-नैनीपुल निर्माण कार्य का शिलान्यास, 08 करोड़, 63 लाख, 10 हजार रू0 की लागत से हरड़िया नाला पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास, 05 करोड़, 25 लाख, 48 हजार रू0 की लागत से खोजा नदी में स्टीलपुल निर्माण कार्य का शिलान्यास, 10 करोड़, 68 लाख, 19 हजार रू0 की लागत से बेरीनाग मुवानी मोटरमार्ग 25 किमी0 पर मोटर सेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास, 02 करोड़, 86 लाख, 41 हजार रू0 की लागत से बड़ाबे-धारी मोटरमार्ग का सुधारी एवं डामरीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास, 13 करोड़, 26 लाख, 73 हजार रू0 की लागत से ग्वासीकोट ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। 
इससे पूर्व अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र बरम पहुॅचे जहाॅ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत दिनों आई आपदा से प्रभावितों हेतु स्थापित राहत शिविरों का स्थलीय भ्रमण कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की गयी तत्पश्चात् मुख्यमंत्री बरम से जिला मुख्यालय पंहुचे इसके उपरान्त् उन्होंने जिला मुख्यालय में एडीबी पर्यटन द्वारा नवनिर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग तथा निर्माणाधीन नर्सिंग काॅलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, गंगोलीहाट मीना गंगोला,डीडीहाट विशन सिंह चूफाल,राज्य मंत्री शमशेर सत्याल, राज्य मंत्री फकीर राम टमटा, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा,कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी आयुक्त कुमाॅऊ अरविन्द सिंह ह्यांकी, पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ अजय रौतेला, जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र बल्दिया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेन्द्र लुंठी, अध्यक्ष नगरपालिका राजेन्द्र रावत समेत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामन्त, समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

To Top