उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: पिथौरागढ़ आपदा, आज 4 शव मिले, भारी वर्षा के बीच राहत एवं बचाव कार्य रुका।देखें वीडियो।

पिथौरागढ़,

पिथौरागढ़ जनपद के तहसील बंगापानी के आपदा प्रभावित क्षेत्र टांगा में मंगलवार को प्रातः से ही लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू कार्य जारी रहा। मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 लापता व्यक्तियों के शव मलवे से निकाले गए। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, पुलिस अधीक्षक प्रीति

प्रियदर्शिनी समेत विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल, धारचूला हरीश धामी, आदि की मौजूदगी में चलाए गए रैस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ के 29, आई टी बी पी के 19, एस डी आर एफ के 10, पुलिस व राजस्व,पेयजल, खाद्य आपूर्ति, होम गार्ड, पी आर डी, पुलिस संचार विभाग के 27 कार्मिकों समेत कुल 85 जवानों व कार्मिकों के द्वारा रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। क्षेत्र में 2 मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन द्वारा खाद्य एवं आवश्यक सामग्री पंहुचाई गई।
मंगलवार को मौके पर जिलाधिकारी के निर्देशन में चले रैस्क्यू ऑपरेशन में मलवे से कुल 4 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इस दिन से बदलेगा फिर मौसम का मिजाज,


जिसमें,माधव सिंह पुत्र चन्द्र सिंह उम्र 70 वर्ष, गणेश सिंग पुत्र माधव सिंह उम्र 40 वर्ष, हीरा देवी पत्नी गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष रोशन कुमार पुत्र जीत राम
उम्र 17 वर्ष के शव बरामद कर मौके पर ही पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। सायं लगभग 6 बजे तेज वर्षा के कारण रैस्क्यू ऑपरेशन बन्द किया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि लापता व्यक्तियों खोज एवं बचाव का कार्य जारी रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।संबन्धित विभागों द्वारा राहत,बचाव व रिस्टोरेशन के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) नगर निकाय चुनाव,अब भाजपा ने पर्यवेक्षक किए नियुक्त ।।
Ad
To Top