हल्द्वानी
उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती जा रही है पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के बीच भूस्खलन भी दिन पर दिन आम हो गया है पिछले एक हफ्ते से नैनीताल जनपद में हो रही मूसलाधार बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है इन सबके बीच एक बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर शुक्रवार को उस समय देखने को मिली जब नैनीताल मार्ग वीरभट्टी पर पहाड़ी से अचानक आये मलवे से अनेक जिंदगी बाल बाल बची कुमायूं मोटर ऑनर्स यूनियन की बस और उसके यात्री अचानक सड़क पर गिर पहाड़ को देखकर सहम गए तथा उन्होंने गाड़ी के रुकते ही खुद मार कर जान बचाई इस बीच बस ड्राइवर ने भी सतर्कता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह से बस को पीछे धकेला।
नैनीताल के पास भूस्खलन से हुआ भारी नुकसान
यह घटना हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर वीर भट्टी के पास शुक्रवार को हुई जहां पहाड़ से भारी मलबा आ जाने से जहां मार्ग बंद हो गया तो वही यात्रियों से भरी बस बाल-बाल बच गई गनीमत रही कि चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को पीछे कर लिया नहीं तो हिमाचल प्रदेश जैसा बड़ा हादसा हो सकता था पहाड़ी से मलवा आते देख बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर भाग कर अपनी जान बचाई ।
फिलहाल मलबा आने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है, वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है, लेकिन भीमताल पुल की खराब हालत के चलते भारी से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है जिस वजह से पहाड़ों में भारी दिक्कतें हो सकती है, बताया जा रहा है कि वीर भट्टी के पास नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए पहाड़ का कटान किया जा रहा है और ये मलबा वहीं से आया है जो किसी बड़े हादसे का कारण बनता फिलहाल सब कुछ सामान्य होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।




