उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:नैनीताल के पर्यटकों की कार गिरी खाई में,नैनीताल पुलिस का बड़ा रेस्क्यू अभियान,सभी को सकुशल निकाला, अस्पताल में भर्ती ।।

रूसी बाईपास के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिरी सेंट्रो कार
तत्परता से पहुंचकर नैनीताल पुलिस की रेस्क्यू टीम ने बचाई 4 जान
नैनीताल
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक यहां की सरपीली सड़कों से दिग्भ्रमित होकर अपना संतुलन खो दे रहे हैं जिसके चलते अक्सर वाहन खाई में गिर रहे हैं।
ताजा मामले में आज सोमवार को नैनीताल से समीप रूसी बैंड के पास हुए एक हादसे में सेंट्रो कार 200 मीटर खाई में जा गिरी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल पर्यटकों को खाई से रेस्ट कर अस्पताल पहुंचाया ।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे से बड़ी खबर) उत्तराखंड के यह स्टेशन होगें अपग्रेड ।।


पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना तल्लीताल को सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल-हल्द्वानी रोड मैं रूसी बाईपास के पास एक चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा उपकरणों के साथ नैनीताल पुलिस की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर्यटकों की एक दिल्ली न0 सेंट्रो कार सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई मे गिरी हुई थी जिसमें सवार 04 व्यक्तियो को यातायात प्रभारी नैनीताल आदेश कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मल्लीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की रेस्क्यू टीम ने शीघ्र ही उक्त दुर्गम खाई मे पहुंचकर रस्सों व स्ट्रेचर की सहायता से दुर्घटना में घायल 04 पर्यटकों को 01-01 करके कड़ी मशक्कत से सुरक्षित सड़क मे निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
रेस्क्यू पुलिस टीम मे थाना तल्लीताल, अग्निशमन मल्लीताल, यातायात पुलिस एवं एस.डी.आर.एफ की रेस्क्यू पुलिस टीम सम्मिलित रही।

Ad Ad
To Top