लालकुआं
नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के निर्देशन में रोहिताश सिंह सागर के नेतृत्व में चलाएं गए अभियान के तहत उप निरीक्षक राकेश कठायत, कानि0 तरूण मेहता, कानि0 सुरेन्द्र सिंह, कानि0 रमेश कुमार, ने सिराज अहमद पुत्र पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड0-12 कब्रिस्तान मोहल्ला किच्छा उ0प्र0 जिला ऊधमसिंह नगर के कब्जे से 08 ग्राम स्मैक बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया पुलिस ने अपराध संख्याः- 194/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर दिया।
इसके अलावा पुलिस टीम में कानि० सतीश कुमार, कानि0 कपिल ओली के द्वारा एक अभियुक्त चन्दन राम उर्फ चनिया पुत्र हयात राम निवासी ग्राम खडकपुर थाना लालकुआॅ उम्र-50 वर्ष के कब्जे से 52 पव्वे अवैध मसालेदार देशी शराब बरामद कर अभियुक्त चन्दन के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।




