बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नदियां उफान पर
हल्द्वानी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होते हुए पिछले 24 घंटे से पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के कारण नदी एवं नाले उफान पर है जिससे पर्वतीय क्षेत्र के अलावा हल्द्वानी एवं उसके आसपास के इलाकों में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है क्षेत्र में पडने वाली सभी नदी नहर और नाले उफान पर हैं पहाड़ों में हो रही बरसात की वजह से गौला, कोसी एवं नंधौर नदी का जलस्तर बढ़ने से वह उफान पर हैं आज गोला नदी में जलस्तर बढ़ने से
नदी में गोला बैराज से 10000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है साथ ही तटवर्ती इलाकों में अलर्ट भी घोषित किया गया है इसके अलावा हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर शेर नाला सहित अन्य रपटे उफान पर हैं लिहाजा पुलिस ने बाढ़ चौकियों सहित नदी नहरों के किनारे लोगों को चेतावनी जारी करते हुए वहां नहीं जाने की अपील की है साथ ही प्रशासन भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में 142 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके साथ ही जिले की गौला, कोसी, नंधौर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
इधर उप जिला अधिकारी विवेक राय ने क्षेत्र की सभी नदियों के जलस्तर का निरीक्षण करते हुए नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की है साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुए जीर्ण शीर्ण वह खतरे के जद में रह रहे लोगों को प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है जिससे कि प्रशासन उनके लिए रहने खाने की व्यवस्था कर सकें।