हल्द्वानी-
देवभूमि में रिश्ते अब दम तोड़ते जा रहे हैं विश्वास की मजबूत दीवार पर टिके यह रिश्ते अब रेत की बुनियाद बनकर रह गए हैं जहां एक ही झटके में सारे रिश्ते तार-तार हुए जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में देखने को मिला जहां एक देवर ने अपनी भाभी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर विश्वास की मजबूत दीवार को ध्वस्त कर दिया ।हल्द्वानी की मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने देवर की हवस का शिकार बन गई महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 3 साल पहले उत्तर प्रदेश के शहजादनगर रामपुर से आकाश से उसकी शादी हुई थी। लेकिन मायके वाले कुछ दिनों से दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करने लगे जिससे व असहाय होकर परिवार के बीच में किसी तरह से रह रही थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि 11अगस्त 2021 को रात में उसका पति घर में नहीं था इस दौरान उसका देवर राहुल उसके कमरे में पहुंच कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। अपने साथ हुई घटना को जब अपने सास और पति को बताया तो उन्होंने किसी से नहीं बताने की धमकी देते हुए सास ने कहा कि किसी से नहीं कहने की बात की अपने साथ हुई घटना को जब उसने मायके पक्ष को बताया तो ससुराल उग्र हो गए और ससुर ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की लेकिन हो हल्ला होने पर पड़ोसी ने उसको बचा लिया
, किसी तरह से वह बच कर अपने मायके हल्द्वानी पहुची जहां अपने साथ हुई घटना को मायके पक्ष को बताया। महिला ने पुलिस में पति और सास-ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पीड़िता के तहरीर पर रविवार को देवर के खिलाफ 376 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है साथी पति ,सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।




