अन्य

बिग ब्रेकिंग–:दशमोत्तर छात्रवृत्ति घाटाले में बैंक कर्मी और पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घाटाले में बैंक कर्मी और पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

अल्मोड़ा

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिला पुलिस ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में इंडियन ओवरसीज बैंक(आईओबी) के एक सहायक प्रबंधक एवं पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया।
इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता हेमा ऐंठानी ने रविवार को यहां बताया कि मामले की विवेचक वरिष्ठ उप निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी हापुड़ के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना और इंडियन ओवरसीज बैंक(आईओबी) हापुड़ के सहायक प्रबंधक जैन अब्बास को उनके लखनऊ स्थित आवास से शनिवार को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन को लेकर डीएम का बड़ा आदेश. अब वाहन मालिक और चालकों पर होगी बडी़ सख्ती।।


दोनों ही आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी में उपनिबन्धक मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ आदि अज्ञात बिचौलियों के खिलाफ जिला समाज कल्याण कार्यालय,अल्मोड़ा से प्राप्त 14 लाख 23 हजार अस्सी रुपये की छात्रवृत्ति को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गबन करने के सम्बन्ध में रानीखेत कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था।
दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं।
विवेचक बसन्ती आर्या ने यहां बताया कि छात्रवृत्ति घोटाला मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
श्रीमती आर्या ने बताया कि इस वर्ष 21 मई को मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ के कर्मचारी अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था।

Ad
To Top