उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–:दमुवाढुंगा मैं हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा दो लोगों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी

पुलिस ने दमुवाढुंगा क्षेत्र के भुमिया विहार मित्रपुरम में महिला का गला रेत कर हत्या के मामले को सुलझाने में आज कामयाबी मिली है पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करके उनका चालान कर दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दमुआढ़ूंगा क्षेत्र के एक घर में सिर कटा शव घर के अन्दर पड़ा है। पूछताछ करने पर उक्त मृतका उषा गंगवार पत्नी श्री नरेश चन्द्र गंगवार निवासी भुमिया विहार मित्रपुरम दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम उम्र-35 वर्ष के रुप में शिनाख्त हुई। इस घटना के बाद 20अगस्त को थाना काठगोदाम में मृतका की माता श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 श्री मोहन सिह निवासी काररोड बिन्दुंखत्ता लालकुँआ नें थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत दमुवाढंगा में हुई उसकी पुत्री उषा गंगवार की हत्या के सम्बन्ध में थाना काठगोदाम में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक गंगवार पुत्र नरेश चन्द्र गंगवार निवासी- वार्ड न0-16 नई बस्ती जनता स्कूल के पास किच्छा जनपद उधम सिंह नगर तथा उसका दोस्त जितेन्द्र पॉल पुत्र माखन लाल निवासी पंजाबी मौहल्ला विकास कॉलोनी वार्ड न0 16 नई बस्ती किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।पुलिस ने अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) एवं हत्या के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये कपड़ों, जिन पर मृतका के खून के छींटे पाये गये, के बरामद किया गया है। गिरफ्तारी टीम नंदनसिंह रावत थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम
उ0निरी0 शान्ति कुमार गंगवार (मानव वध सैल) उ0निरी0 राजेन्द्रसिंह रावत थाना काठगोदाम,उ0निरी0 देवेन्द्रसिंह बिष्ट थाना काठगोदाम उ0निरी0वि0 दानसिंह मेहता थाना काठगोदाम कास्टेबल भानु प्रताप थाना काठगोदा कास्टेबल खड़कसिंह थाना काठगोदाम कास्टेबल रतनसिंह थाना काठगोदाम कास्टेबल एसओजी जितेन्द्र कुमार,कास्टेबल एसओजी त्रिलोक सिंह आदि उपस्थित थे।

Ad
To Top