क्राइम

बिग ब्रेकिंग–: दबंगों ने की पूर्व विधायक की जमीनी विवाद के चलते हत्या, पुत्र घायल, क्षेत्र में तनाव डीएम एसएसपी मौके पर ।UP NEWS

दबंग माफियाओ ने पुत्र को घायल कर तीन बार विधायक रहे निरवेन्द्र कुमार मुन्ना की हत्या कर दी

पलिया कला लखीमपुर खीरी।

विश्व कांत त्रिपाठी
निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे त्रिकौलिया निवासी निरवेन्द्र कुमार मिश्र मुन्ना की कुछ लोगों ने भूमि विवाद के चलते मार पीट कर हत्या कर दी एवं उनके पुत्र को घायल कर दिया इसकी सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ लोगों को मौके पर से पकड़ लिया और गांव ले आए लेकिन इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल पूर्वक उन्हें छुड़ा दिया इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।


पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना का जमीनी विवाद लगभग तीस वर्षो से राधेस्याम गुप्ता आदि पुत्र गण रामचंन्द ललुआ निवासी पलिया कला से चला आ रहा था।
जिसका वाद न्यायालय में लंम्बित बताया गया है।आज दोपहर लगभग ग्यारह बजे विपक्षीगण अपने साथियों सहित विवादित भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से पहुंचे, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मुन्ना व उनके पुत्र संजीव कुमार को मौके पर मौजूद विपक्षियों ने साथियों सहित मारापीटा जिससे पूर्व विधायक निरर्वेन्द्र कुमार मुन्ना की मौके पर ही मौत होगयी तथा उनका पुत्र संजीव घायल होगया।
इस बात की सूचना जब त्रिकौलिया-पढुआ गांव में पहुची तो वहां कोहराम मच गया ग्रामीणो ने कुछ आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और गांव लेआये जिन्हे बाद मे मौके पर पहुंचे सी ओ पलिपा कुलदीप कुकरैती ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुये मौके से छुडवा दिया। पुलिस की इस कार्य शैली को लेकर क्षेत्र वासियों मे भारी रोष व्याप्त है। पूर्व विधायक का शव उनके आवास पर रखा हुआ है मौके पर भारी संख्या मे क्षेत्र वासी व की थानो की पुलिस मौजूद है।
खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी तथा पूर्व विधायक के आवास पर हजारों की भीड जमा है।
*पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना वर्ष:- 1989,1991 मे निर्दलीय तथा 1993 मे समाजवादी पार्टी से विधायक रहे एवं क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर करीब पचासो बार धरना प्रदर्शन एवं अमरण अनशन करने पर क्षेत्र मे विख्यात हुये थे।जिसमे विधायक रहते हुये बेलरायां रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगो के साथ किये गये अनशन की गूंज विधानसभा तक मे खूब गूंजी थी।

Ad
To Top