उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: डोकलाम से पहुंचा शहीद का शव, गमगीन माहौल में किए गए सुपुर्द ए खाक।

किच्छा

सुरजीत कामरा
नगर के वार्ड न0 15 निवासी आईटीबीपी जवान जमीर अहमद शनिवार को चीन सीमा पर स्थित डोकलाम में शहीद हो गए।
शहादत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई और उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों की भारी भीड उमड पडी। बीती रात उनका पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया तत्पश्चात रात्रि में ही जवान का शव गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। बता दें कि किच्छा के वार्ड नव 15 निवासी 54 वर्षीय जवान जमीर अहमद चीन सीमा पर स्थित डोकलाम में तैनात था पिछले कुछ दिनो से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। परिजनो का कहना है कि 12 दिसम्बर 2019 को वह डयूटी के लिए रवाना हुए थे। उनकी डयूटी बेहद ऊचांई पर लगी हुई थी जिस कारण उनकी बात नही हो पाती थी। बीते शनिवार को सुबह उन्हें आईटीबीपी के अधिकारी ने फोन पर बताया कि उनकी अचानक तबीयत ज्यादा बिगड गई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया इसकी सूचना सोमवार को जवान का पार्थिव शरीर किच्छा स्थित उनके आवास पर लाया गया जंहा उन्हे श्रद्धांजलि देने वालों की भरी भीड उमड पडी। बीती देर रात जवान को सैकडो की संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आखों से उन्हे अतिंम विदाई दी।

To Top