उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–:डेढ़ वर्षीय आदी मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, युवक को न्यायालय में किया पेश।

डेढ़ वर्षीय आदी मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

सोनू ,काशीपुर

– काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बीते 2 दिन पूर्व लापता हुए डेढ़ साल के मासूम का नाले में बोरे में बंद शव मिलने के मामले में आज खुलासा करते हुए मासूम की हत्या में नामजद पास ही के रहने वाले एक नवयुवक को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

– दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दोहरी परसा में रहने वाला योगेश पड़ोस में ही इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। उसका डेढ़ साल का बेटा आदी दो दिन पूर्व शाम को उस वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जब वह घर के बाहर गली में खेल रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद जब आदी नहीं मिला तो उसके परिजनों ने उसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी तथा खोजबीन जारी रखी। काफी देर से खोजबीन के बाद गांव के ही पास में बह रहे आईजीएल फैक्ट्री के नाले में एक बोरे में आदि का शव मिला। मासूम आदि के मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मासूम आदि के बोरे में बंद शव के मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और मासूम आदि के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 2 दिन तक पुलिस के द्वारा पूरे मामले में गहनता से जांच की गई। जिसके बाद पुलिस ने आज घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक गांव के ही नाबालिक के द्वारा मासूम की हत्या की गई थी इसके बाद नाबालिक को उसके पिता के साथ न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दूसरे प्रांत में चुप कर बैठे थे साइबर ठग.पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार ll

– राजेश भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक

Ad
To Top