गूलरभोज. लालकुआं
आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर गजराज की कटकर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर काशीपुर गूलरभोज के लिए बाया बस के माध्यम से भेजा जा रहा है इस घटना से गुस्साए गजराजो ने रेल ट्रैक घेर करके ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया तथा वापस ट्रेन सिडकुल हाल्ट के पास पहुंचकर रेल प्रशासन यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से उनके गंतव्य को पहुंचा रही है इस घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच करके हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही है घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेज दी गई है बताया जाता है कि यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट से करीब 5 किलो मीटर घनघोर जंगल में हुई जहां पर मोबाइल सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं इस घटना केेेे बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है रेलवे, वन विभाग के अधिकारी मौके पर है विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा में है।




