अल्मोड़ा
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धक समिति नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मन्दिर समिति की हुयी बैठक एवं क्षेत्रीय जनता की माॅग के आधार पर जागेश्वर मन्दिर समूह को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु अगले स्तर पर खोलेने पर चर्चा व निणर्य लिये गये। बैठक में निणर्य लिया गया कि जागेश्वर मन्दिर समूह को उत्तराखण्ड वासियों (जिनके पास उत्तराखण्ड से सम्बन्धित दस्तावेज हो) हेतु खोलने तथा उत्तराखण्ड से बाहर प्रदेशों के अन्य श्रद्धालुओं हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आरटी-पीसीआर/ट्रूनेट/सीबीनेट कोरोना नगेटिव रिर्पोट जो दर्शन से 96 घन्टें पूर्व की हो के साथ, मन्दिर दर्शन की अनुमति प्रदान की गयी है।
उन्होने बताया कि मन्दिर समूह के अन्तर्गत होने वाली समस्त पुजायें पूर्व की भाॅति आनलाइन करायी जायेगी तथा किसी भी प्रकार की पूजा/आनलाइन दर्शन हेतु रसीद कटवाना अनिवार्य होगा। आनलाइन पूजा हेतु मन्दिरों के गर्भगृह में केवल संकल्प पूजा व आरती की अनुमति होगी। मन्दिर समूह के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु केन्द्र, राज्य सरकार व जिला प्रशासन एवं प्रबन्धन समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जिसके अन्तर्गत हाथ धोना, मास्क पहनना तथा समाजिक दूरी का पालन होगा।
मन्दिर दर्शन हेतु आवश्यक पास (पंजीकरण) आफलाइन जागेश्वर सांस्कृतिक मंच बैरियर से सुबह 08ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक दैनिक आधार पर जारी किये जायेंगे। मन्दिर दर्शन हेतु उक्त पास की आवश्यकता होगी बिना पास के मन्दिर में दर्शन की अनुमति नहीं होगी। उत्तराखण्ड से बाहर के श्रद्धालुओं को यात्रा पूर्व अपनी आरटी/पीसीआर कोरोना निगेटिव रिर्पोट मन्दिर की ईमेल आईडी jageshwarmandirsamiti@gmail.com पर भेजनी होगी तथा उक्त कोराना रिर्पोट की प्रभारी चिकित्साधिकारी धौलादेवी के सत्यापन उपरान्त सम्बन्धित श्रद्धालु को ई-मेल के माध्यम से या व्हाटसएप पर अनुमति प्रदान की जा सकती है।