उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: जनपद मेंआयुष्मति योजना का हुआ शुभारम्भ,DM की पहल लाई रंग, आज 50 महिलाओं को जांच के बाद बांटी गई किट

हल्द्वानी
दूसरों के घरों मे काम एवं मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल हेतु आयुष्मति योजना के शुभारम्भ के दौरान 50 महिलाओ की जांच कर उन्हें पोषण किट, आयुष्मति आईडी कार्ड आज जिलाधिकारी सविन बंसल के द्वारा वितरित किये गये।
इस दौरान श्री बंसल ने कहा कि आयुष्मति योजना के अन्तर्गत घरों मे काम करने वाली एवं दैनिक मजदूरी करने वाली महिलायें सप्ताह भर कार्य में जाने के कारण एवं अपनी मजदूरी खोने की डर से बीमार होने के बावजूद भी समय से अपना इलाज नही करवा पाती है, तथा गरीब होने के कारण निजी चिकित्सालयों में उपचार कराने मे भी असमर्थ होती है। गरीब,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईएमए परेड रूट रहेगा डाइवर्ट ।।

अशिक्षा, जानकारी व जागरूकता के अभाव मे तथा अपने स्वास्थ्य से समझौता करने के कारण स्वास्थ्य देखभाल मे लापरवाही के कारण इन महिलाओे मे स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित अनेक गम्भीर बीमारियों के होने की सम्भावना होती है। उन्होने कहा कि ऐसी महिलाओं का आयुष्मति योजना के अन्तर्गत पीएचसी में निशुल्क जांच एवं दवाओं के साथ ही पोषण व आयरन किट दिये जायेंगे साथ ही स्वास्थ्य काउन्सलिंग व विभिन्न योजनाओं की जानकारियां भी दी जायेगी। उन्होने कहा कि ऐसी कामकाजी गरीब महिलाओं को आयुष्मति आईडी कार्ड बनाये गये हैं जिसको दिखाकर चिकित्सालयों में बिना लाइन मे लगे जांच एवं उपचार के साथ ही निशुल्क दवायें भी दी जायेगी। उन्होने कहा कि गम्भीर बीमारी जांच हेतु प्राइवेट चिकित्सालय मे भी जांच कराई जायेगी। फिजिशियन की सलाह पर निजी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर नैनीताल पुलिस की तैयारी शुरू ।।

चिकित्सालयों से पांच हजार तक की जांच कराई जायेगी। उन्होनेे कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत प्रत्येक शुक्रवार को रोस्टर निर्धारित करते हुये प्रति घंटे 10-10 महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की जायेगी ताकि अधिक भीड-भाड ना हो सके। उन्होने कहा कि आयुष्मति योजना का खाका जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा तैयार किया गया है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होने कामकाजी महिलाओं से योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घरों मे काम करने वाले एवं दैनिक मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए जनपद मे जिलाधिकारी की पहल पर आयुष्मति योजना 27 फरवरी को लांच की गई। कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण इस पर कोई कार्य किया जाना सम्भव नही हो पाया। जिसका शुभारम्भ पीएचसी अर्बन राजपुरा मे मंगलवार को जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा किया गया।

Ad Ad
To Top