नैनीताल

बिग ब्रेकिंग–घर में घुसे किंग कोबरा को किया बेदखल, भेजा कालाढूंगी के जंगल में, इस समय रहना होगा नागराज से सतर्क,

नैनीताल।

तराई एवं भाबर क्षेत्र के बाद पहाड़ों में भी सांपों का निकलने का सिलसिला जारी है जिले के चाफी के एक गांव में घास के लूटे में 14 फीट लंबा किंग कोबरा मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मी निमीष दानू ने पकड़कर उसे कालाढ़ूंगी के जंगल में उसके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली जानकारी के मुताबिक चाफी निवासी गोपाल सिंह के


घर के आंगन में बने लूटे में 14 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया मामले की सूचना ग्रामीणों की ओर से नैनीताल वन प्रभाग को दी गई जिसके बाद वन कर्मी व सर्प विशेषज्ञ निमीष दानू मौके पर पहुंचे औैर किंग कोबरा को आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। दानू के मुताबिक यह नर किंग कोबरा था जिसकी उम्र करीब तीन से चार वर्ष है।

Ad
To Top