हल्द्वानी
कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के चलते अव्यवस्थित रही गोला शारदा एवं नंधौर नदियों से चुगान कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए आज वन विभाग ने वन निगम को आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार की मांग के अनुरूप केंद्र सरकार ने राज्य की कई नदियों को 30 जून तक चुगान कार्य करने का आदेश जारी कर दिये है जिसके बाद आज विभाग से गोला और नंधौर नदी में चुगान कार्य के आदेश जारी कर दिए गए हैं।वन निगम के अनुसार हल्द्वानी डिवीजन के सभी गेट तथा लालकुआं डिवीजन के शांतिपुरी एवं लाल कुआं गेटो को खोलने की तैयारी चल रही है साथ ही टनकपुर की शारदा नदी में कल से चुगान प्रारंभ हो जाएगा।