चंपावत

बिग ब्रेकिंग–:गुलदार की 2 खालों सहित 2 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, खबर विस्तार से………

चंपावत

चंपावत जिले के चल्थी क्षेत्र में विशेष अभियान दल(एसओजी) व पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से गुलदार की दो खाल बरामद की हैं।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को यहां बताया कि संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को देर शाम चल्थी पुलिस चौकी बैरियर पर एक लक्जरी वाहन में सवार दो युवकों के कब्जे से गुलदार को दो खालें बरामद की हैं।


श्री बिष्ट ने बताया कि यह कार्यवाही संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर देर शाम की।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक अजय टम्टा(26) तथा खुशाल मेहरा(27)उधमसिंह नगर जिले में खटीमा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
श्री बिष्ट ने बताया कि आरोपी गुलदार की खालों को लोहाघाट के रायकोट कुवंर से सस्ते दामों में खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे।
दोनों आरोपी चम्पावत के लोहाघाट से वाहन बुक कराकर टनकपुर को जा रहे थे लिहाजा गुलदार की खाल के सम्बंध में वाहन चालक को कोई जानकारी नहीं थी।
उन्होंने बताया कि बरामद की गई खालों में से एक की लम्बाई आठ फुट पांच इंच तथा दूसरे की लंबाई 7 फुट चार इंच है और मृत गुलदारों की आयु क्रमश: सात तथा नौ वर्ष होगी।
इन वन्य जीव तस्करों को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिए बरामद खालों के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Ad
To Top