अन्य

बिग ब्रेकिंग–:(गुलदार का आतंक) रामनगर में युवक पर किया गुलदार ने हमला,(घायल)

रामनगर
उत्तराखंड में वन्यजीव मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को अल्मोड़ा के भिकियासैंण मैं आंगन से एक बालिका को गुलदार उठाकर ले जाने के बाद बच्ची की मौत से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि रामनगर में आज एक युवक पर गुलदार ने अटैक कर दिया उसे गंभीर अवस्था में रामनगर के चिकित्सालय​ में भर्ती कराया गया लगातार वन्यजीवों के द्वारा आबादी क्षेत्र में हो रही इस घटनाओं से आम जनों में भय व्याप्त है वही लोग वन विभाग के खिलाफ भी मुखर होने लगे हैं।


रविवार को जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर से सटे ग्राम ढिकुली के लदुआचोड़ के पास एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।जानकारी के मुताबिक भास्कर छिमवाल(गुड्डू) पुत्र गणेश दत्त छिम्वाल पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।बताया जा रहा है की गुलदार ने आबादी के पास युवक पर हमला किया ,युवक ने जांन बचाने के लिए गुलदार से किया काफी संघर्ष भी किया।जिसमें गुलदार के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसमें युवक के सर पर सीने पर पैरों पर पंजे के गंभीर निशान है, जिसको रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है जिसका उपचार किया जा रहा है।वही मौके पर वन विभाग ने गुलदार की एक्टिविटीज को लेकर के घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में टीम तैनात कर दी है।

Ad Ad
To Top