हल्द्वानी –
यदि कार चालक सूझबूझ का परिचय नहीं देता तो आज हल्द्वानी शहर में एक बड़ा हादसा हो सकता था रामनगर से अपने शहर पीलीभीत लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी मे आग लग गई सही समय पर वाहन चालक एवं पर्यटक गाड़ी से किसी तरह से निकलकर बाहर आए जब तक कोई कुछ समझता तब तक कार को आग ने अपने चारों ओर से लपटों में ले लिया इस घटना से चौराहे पर अफरा तफरी बनी रही।
बताया जाता है कि कालाढूंगी रोड पीलीकोठी तिराहे पर एक चलती वरना गाड़ी UP25 N-1111 में अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुखानी पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे कर, रूट डायवर्ट कर आग बुझाई गई, चालक रितिक गुप्ता पुत्र स्व संतोष कुमार, गाड़ी स्वामी शरद निवासी पुरनपुर पीलीभीत व गणेश पुत्र शंकर को सुरक्षित वाहन से निकाला गया है उपरोक्त यात्री वाहन से रामनगर घुमने आए थे और वापस पुरनपुर पीलीभीत जा रहे थे चालक के अनुसार पीलीकोठी तिराहे पर पहले A.C. बंद हुआ फिर अचानक गाड़ी के बोनट में आग लग गई पूरी गाड़ी जल गई इस घटना से वहां पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है।