अल्मोड़ा
आखिर लंबी जद्दोजहद के बाद आज एसडीआरएफ की नैनीताल स्थित डाइविंग इकाई (गोता इकाई)टीम ने सुबह एक विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कोसी नदी में हुई लापता तीसरी महिला लता देवी का भी शव नदी के पार से करीब 50 घंटे बाद बरामद किया इस दौरान रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गौरतलब है कि विगत 5 जुलाई को नैनीताल जनपद के कोश्याकुटौली तहसील अंतर्गत जौरासी खैरना के पास जंगल से घास लेकर वापस लौट रही तीन महिलाएं कमला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह उम्र 30 वर्ष लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष कोसी नदी के बहाव में बह गई थी। जिनमें कमला देवी तथा ललिता देवी का शव एसडीआरएफ की टीम ने पूर्व में ही बरामद कर लिया था लेकिन 2 दिन तक लगातार खोजबीन के बाद भी तीसरी महिला लता देवी का कहीं पता नहीं चल पा रहा था।

उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह के दिशा निर्देशन में एसडीआरएफ के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम लापता महिला की ढूंढ खोज में जुटी हुई थी टीम ने आज 50 घंटे बाद महिला का शव बरामद किया।
इधर उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मृतका के आश्रितों को आपदा प्रबन्धन मद से 4-4 लाख की धनराशि अनुगृह मद से स्वीकृत की है




