देहरादून
उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस सबसे अधिक 2078 मरीज सामने आने से आज यहां आंकड़ा बढ़कर के 40,000 से ऊपर पहुंच गया है।
इस तरह आज सबसे अधिक देहरादून में 668 हरिद्वार में 289 नैनीताल में 2 से 31 फरवरी में 99 के्रीम 146 पिथौरागढ़ में 39 रुद्रप्रयाग में 13 उधम सिंह नगर में 397 तथा उत्तरकाशी में 67 मरीज के साथ अल्मोड़ा में 43 बागेश्वर में 13 चमोली में 54 चंपावत में 19 पॉजिटिव केस आए हैं जिसके चलते आज आंकड़ा बहुत अधिक पहुंच गया है वहीं आज 14 लोगों की मौत होने से उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या 478 हो गई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 878 मरीज ठीक होने के साथ 26973 करी अभी तक ठीक हो चुके हैं कुल मिलाकर आज 400 85 लोग इस संक्रमण में आ चुके हैं