उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:(कोरोना कर्फ्यू) सरकार ने एक सप्ताह और बढ़ाया राज्य में कोरोना कर्फ्यू,यह मिलेंगी सुविधाएं और इस तारीख तक रहेगा जारी पढ़ें SOP ,

उत्तराखंड सरकार ने कोराना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया है। सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ्यू के संबंध में फैसला लेकर आज s.o.p. जारी कर दी गई है अब प्रदेश में 14 सितंबर की प्रातः 6:00 से 21 सितंबर तक प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन से फिर होगी बरसात, जान पूरे देश का मौसम हाल।।

अभी कर्फ्यू के दौरान सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, हालांकि, शादियों व समारोह में अभी भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजाएं की आयोजित।।

स्कूल व कालेज भी अब खुल चुके हैं। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। प्रदेश से भीतर व बाहर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। अन्य राज्यों से आने वालों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। छूट केवल उन्हीं को दी जा रही है, जिन्होंने आने से पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) युवा तस्करों ने एक दर्जन बाइकों पर किया हाथ साफ, गिरफ्तार

जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। बावजूद इसके सरकार जारी नियमों को ही यथावत रखते हुए कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।

Ad
To Top