केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एक आज बड़ा विमान हादसा हुआ है. विमान लैंडिग के दौरान रनवे पर फिसल गया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. कोझिकोड में अभी बारिश बहुत तेज हो रही है. हादसे में विमान दो हिस्सों में टूट गया है. आपातकालीन स्थिति है. यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं. एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. ये विमान दुबई से कालीकट आ रही थी.
केरल के पास विमान हादसा
50 लोगों को किया गया रेस्क्यू
भारी बरसात में रनवे से फैसला बोइंग।
केरल के कौचिच्कोड में हुआ विमान हादसा।
दुबई से लौटने पर केरल में बड़ा हादसा।
तीन लोगों की मौत की खबर।
2 हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाई गई
184 यात्री थे बोइंग में
174 पैसेंजर थेे एडल्ट
10 बच्चे थे गोद में
कई बच्चे को किया गया रेस्क्यू
हादसे में पायलट से सहित 3 की मौत
बोइंग 737 विमान हादसे का शिकार।
टेबल टॉप रनवे पर हुआ हादसा