उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग –: काशीपुर में डबल मर्डर मौके पर हुई मौत, लोमहर्षक कांड से क्षेत्र में सनसनी। देखें वीडियो

काशीपुर –


काशीपुर में हुए एक लोमहर्षक कांड में दो लोगों की मौत से सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है बताया जाता है कि लव मैरिज के चलते या घटना घटी ।
फिलहाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।
महानगर के मौहल्ला अल्ली खाँ में रात्रि करीब 9 बजे प्रेमी युगल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व दोनों ने लव मैरिज की थी। घटना की ,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने के साथ ही घटना के बाबत जानकारी जुटाना शुरू कर दी।मृतक राशिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी अल्लीखाँ तथा नाजिया पुत्री मुजम्मिल बताए जा रहे हैं। डबल मर्डर ने काशीपुर की शांत आबोहवा को फिर बदल दिया है।बहरहाल पुलिस जाँच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।

सूचना पर एएसपी राजेश भट्ट दल बल समेत मौके पर पहुंच गए हैं ।बताया जा रहा है कि राशिद नाम के युवक ने तीन महीने पहले एक नाजिया पुत्री मुजम्मिल युवती से प्रेम विवाह किया था । सूत्रों की मानें तो युवती के परिवार वाले इस रिश्ते से खफा थे । बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने राशिद को बात करने के लिए बुलाया था । अल्ली खां में सोमवार की रात करीब नौ बजे नव दंपत्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई । दोनों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया । हत्या का आरोप युवती के पिता पर लग रहा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । सरे राह डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद. लालसिंह पवार ने ठोकी कांग्रेस से दावेदारी।।
Ad
To Top