उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: कार पर बोल्डर गिरा,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की हुई मौत।

चमोली


गोपेश्वर से पोखरी अपने डयूटी पर जा रहे पोखरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की कार के ऊपर बोल्डर गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई इस घटना पर कार में सवार लोगों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सामने आया भालू, पहाड़ी से गिरकर युवक घायल।।

पोखरी तहसील के अन्तर्गत गोपेश्वर-हापला मोटर मार्ग पर सोमवार सुबह को वाहन न्ज्ञ.11.।.2617 अल्टोकार के ऊपर पहाडी से भारी वोल्डर और मलवा गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में पोखरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वाहन गोपेश्वर से पोखरी जा रहा था। वाहन में ईओ नगर पंचायत सहित 4 लोग सवार थे। जिसमें से अन्य तीन लोग सुरक्षित है। आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन हादसे में नगर पंचायत पोखरी के ईओ नंदराम तिवारी की मौके पर ही मृत्यु हुई है। पुलिस और प्रशासन ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है।  
वही दूसरी ओर कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर भी सोमवार सुबह एक मारूती कार न्ज्ञ.11.9923 के ऊपर पहाड़ी से वोल्डर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिसमें वाहन चालक बुद्विलाला पुत्र रमेश लाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी कर्णप्रयाग तथा देवेन्द्र पुत्र सच्चूलाल, उम्र 33 वर्ष, निवासी डिम्मर सामान्य रूप से घायल हुए है। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को 108 की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग में पहुॅचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) लगातार चौथी पीढ़ी के रीन हुए पास आउट,करेंगे देश सेवा।।



पुलिस ने शव का पंचनामा भरके उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला अस्पताल में जुटा हुआ था।

Ad Ad
To Top