अन्य

बिग ब्रेकिंग–: काठगोदाम से मिली एक ट्रेन को हरी झंडी जबकि रामनगर से भी चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, आज की बड़ी खबर।

रेलवे बोर्ड ने 198 नई ट्रेनों की घोषणा करते हुए उनके संचालन के लिए 20 अक्टूबर की गाइड लाइन तय कर दी है इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल ने रामनगर से आगरा फोर्ट तथा हावड़ा से काठगोदाम के लिए एक विशेष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
रेलवे के द्वारा जारी सूचना के अनुसार 03019 /03020 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन तथा 05055 /05056 रामनगर आगरा फोर्ट विशेष साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है जिसके लिए रेलवे ने तैयारी करते हुए नियमित समय सारणी के अनुसार उपरोक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि हावड़ा काठगोदाम ईस्टर्न रेलवे का खाली रैक अभी काठगोदाम स्टेशन हावड़ा से नहीं पहुंचा है ।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) स्कॉर्पियो खाई में गिरी, बरेली के तीन लोगों की मौत ।।

Ad Ad
To Top