उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद नगर निगम प्रशासन अलर्ट।

कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद काशीपुर नगर निगम प्रशासन अलर्ट

काशीपुर

नगर निगम में कार्यरत दो कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है।
दोनों ही कर्मचारी नगर निगम के कर अनुभाग में कार्यरत हैं।
नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र ने सोमवार को यहां बताया कि नगर निगम के दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है लिहाजा दो-तीन दिन के लिए निगम परिसर में स्थगन लगाया गया है जिसका अनुपालन नगर निगम के ही स्तर से किया जाना है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल नामान्तरण, कर अनुभाग समेत अन्य कार्यों को स्थगित किया गया है और अभी सबसे प्रमुख उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास करना है।
उन्होंने बताया कि आज समूह घ स्तर के कर्मचारियों को कार्यालय नहीं आने के लिए कहा गया था।
श्री चन्द्र ने आम जनमानस से भी अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही नगर निगम कार्यालय में आएं।
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि नगर में बने कंटेनमेंट जोनों में नागरिक आपूर्ति की बहाली के लिए प्रबंध किये जा रहे हैं।इसके लिए पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में दो कर अधीक्षकों की तैनाती की गयी है।यह टीम कंटेनमेंट जोन स्थित एक दुकान को खुलवाकर भुगतान के आधार पर जनसामान्य को दैनिक उपभोग सामग्री उपलब्ध करवाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेयर ऊषा चौधरी व नगर आयुक्त प्रकाश चंद समेत सभी निगम पार्षदों व कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जिसमें नगर निगम के दो आउटसोर्स कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।

Ad Ad
To Top