अन्य

बिग ब्रेकिंग–: कछुए के मांस के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार

सितारगंज
कछुए के मांस के साथ एक युवक को वन कर्मियों ने गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया आरोपी युवक प्रतिबंधित कछुए का शिकार करके अपने घर को लाया हुआ था।
उप प्रभागीय वनाधिकारी नंधौर शिवराज सिंह ने बताया कि बाराकोली रेंज के सितारगंज क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि रतन फार्म निवासी एक युवक के घर कछुए का मांस आया हुआ है।जिस पर वन कर्मचारियों ने मनोज मंडल पुत्र श्री विमल मंडल निवासी ग्राम अरविंद नगर रतन फॉर्म नंबर दो के घर छापा मारकर घर में रखे हुए करीब डेढ़ किलो प्रतिबंधित कछुए के मांस को वरामद कर हिरासत में लिया ।
वन कर्मियों ने आरोपी मनोज मंडल उम्र 28 वर्ष को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 29, 11,39 ,50 ,51,52 के तहत मामला दर्ज कर उसको सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच के बाद उसको न्यायालय में पेश किया।

Ad Ad
To Top