अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग–: एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने की कार्रवाई,चार लोगों को किया गिरफ्तार।

अल्मोड़ा

पुलिस ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

भतरौंजखान थाना क्षेत्र में एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने दो दुपहिया वाहनों में सवार चार तस्करों के कब्जे से 23 किलो से अधिक गांजा बरामद किया और बरामद गांजा की कीमत एक लाख रुपये आंकी गयी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता हेमा ऐंठानी ने सोमवार को यहां बताया कि थाना भतरौंजखान की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने रविवार देर रात क्षेत्र में पन्पोला पुल के निकट औचक जांच के दौरान दो मोटर साईकिलों में सवार चार तस्करों के कब्जे से 23 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गयी है।
इस सिलसिले में चार आरोपियों अशीष आर्या,अमित कुमार,योगेश बिष्ट और गणेश अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्रीमती ऐंठानी ने यह भी बताया कि आरोपी गणेश अधिकारी को जिले की चौखुटिया पुलिस द्वारा गत वर्ष नवम्बर माह में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की अमल में लायी जा चुकी है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी भतरौंजखान अनीश अहमद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गांजे की तस्करी करते हुए पाया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी अवैध गांजा को पौड़ी गढ़वाल के रसिया महादेव से लाकर नैनीताल जिले के रामनगर में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है।

Ad
To Top