उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: एक बार फिर दिखेंगे रुपहले पर्दे पर चंदन सिंह बिष्ट,हवा सिंह बायोपिक में कोच सुजान के किरदार में नजर आएंगे चंदन ,

हवा सिंह बायोपिक में कोच सुजान के किरदार में नजर आएंगे अल्मोड़ा के चंदन सिंह बिष्ट

हल्द्वानी।
अल्मोड़ा जिले के मूल निवासी अभिनेता चंदन सिंह बिष्ट ख्याति प्राप्त भारतीय हैवीवेट मुक्केबाज हवा सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे।
मुक्तेश्वर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे श्री बिष्ट ने बताया कि वह ख्याति प्राप्त भारतीय मुक्केबाज हवा सिंह की बायोपिक में कोच सुजान का किरदार निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष फरवरी में फिल्म की शूटिंग का एक शेडयूल पूरा हो चुका है।अभी तीन शेडयूल और बचे हैं जिनकी शूटिंग हरियाणा,बैंकाक और मुम्बई में होनी तय है।
इस फिल्म में वह हवा सिंह के कोच सुजान का किरदार निभा रहे हैं।श्री बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं है उनको तलाश कर यहां पर रोजगार के और साधन मुहैया कराए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा ।।

वर्ष 1998 में राष्ट्रीय नाट्य विघालय(एनएसडी) से स्नातक चंदन सिंह बिष्ट अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में खत्याड़ी गांव के मूल निवासी हैं।
उन्होंने वर्ष 2000 में प्रदर्शित हुई निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म मिशन कश्मीर में अभिनय कर अपने करियर की शुरुआत की थी।
वह अब तक अरमान, मिथ्या, रघु रोमियो, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, दसविदानिया के अलावा गत वर्ष रिलीज हुई मेड इन चाइना में अभिनय कर चुके हैं।

Ad
To Top