देश

बिग ब्रेकिंग–: एक और आ रही है श्रमिक स्पेशल ट्रेन यह है टाइम टेबल

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष प्रयास से प्रवासी उत्तराखंडीयों का आना लगातार जारी है सोमवार की रात्रि में पूना से चलकर एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात्रि को लाल कुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 25 तारीख की रात्रि 10:00 बजे पूना रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 017 76 पूना लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो रात्रि 11:00 बजे लोनावाला, रात्रि 1:15 पर कॉमन रोड, एक बज करके 45 मिनट पर बसई रोड तथा सुबह तड़के 5:50 पर बड़ोदरा जंक्शन पर पहुंचेगी।वहां से चलकर के उक्त ट्रेन सुबह 9:15 पर रतलाम 10:00 बजे नागदा तथा दोपहर 12:20 पर कोटा रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 4: बज करके 20 मिनट पर मथुरा जंक्शन तथा रात्रि 9:40 पर बरेली रेलवे स्टेशन से चलने के बाद रात्रि 11:40 पर मंगलवार को लालकुआं पहुंचेगी।
1676 किलोमीटर का सफर करने वाली 24 कोचों की उक्त ट्रेन पुणे से लालकुआ के बीच 10 स्टेशनों पर रुकेगी।

Ad Ad
To Top