उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:(उधम सिंह नगर) यहां मगरमच्छ ने बनाया युवक को निवाला, महिलाओं के अनुसार चीख-पुकार के बाद नाले में गायब हुआ युवक,वन विभाग की टीम मौके पर, कर रही है जांच पड़ताल, तराई पूर्वी वन प्रभाग की घटना।

लालकुआं
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के तिलियापुर आनंद नगर की क्षेत्र से मगरमच्छ के द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की खबर आ रही है सोशल मीडिया के माध्यम के अलावा तिलियापुर ग्राम प्रधान निमिषा डसीला विकासखंड सितारगंज के द्वारा वन क्षेत्राधिकारी डोली को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि डौली रेंज के तिलियापुर ग्राम सभा के आनंद नगर के पास बहने वाली कटना नाला पर मछली मारने गए एक अज्ञात व्यक्ति को मगरमच्छ ने मछली मारने के दौरान निवाला बना लिया जिस की चीख पुकार जंगल से लकड़ी बीन कर घर जा रही महिलाओं ने सुनने के बाद शोर मचाकर लोगों को बताया महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मछली मारते हुए युवक को देखा था लेकिन बाद में चीख-पुकार के बाद वह युवक आंखों से पानी में ओझल हो गया संभावना जताई जा रही है कि उक्त युवक को मगरमच्छ ने अपना निवाला बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) नए साल से पहले पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय,इन जनपदों में होगी बरसात ।।


पत्र के अनुसार युवक बंगाली समुदाय का बताया जा रहा है । खबर है कि मगरमच्छ ने जब मछुवारे को चपेट में लिया तो महिलाए लकड़ी लेकर जंगल से जा रही थी स्थानीय महिलाओं के शोर मचाने पर मौक़े पर ग्रामीण पहुँच गए है । घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है तथा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी ने बताया कि टीम को घटनास्थल पर लगा दिया गया है तथा सम्बंधित ग्राम प्रधान का भी सहयोग लिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम तलाशी अभियान में जुटी हुई है। उत्तराखंड सिटी न्यूज़ लापता युवक के मगरमच्छ द्वारा निवाला बनाए जाने की पुष्टि नहींं करता है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) पुलिस कस्टडी के बीच फायरिंग में घायल त्यागी की मौत ।।
Ad Ad
To Top