हल्द्वानी।
भारत के उत्तरी भाग के कुछ राज्यों राजस्थान,हरियाणा तथा उत्तराखण्ड के हिस्सों में 21 जून(रविवार) को सूर्यग्रहण की वलयाकार प्रावस्था दृश्यमान होगी जबकि देश के शेष भाग में यह आंशिक सूर्यग्रहण के रुप में दिखाई देगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केन्द्र,देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के देहरादून, चमोली तथा जोशीमठ ग्रहण के संकीर्ण वलय पथ में स्थित होने के कारण यहां रविवार को सूर्यग्रहण की वलयाकार प्रावस्था दृश्यमान होगी।
भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण की वलयाकार प्रावस्था पूर्वाह्न 10 बजकर 19 मिनट पर प्रारम्भ होगी तथा अपराह्न 2 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक प्रावस्था पूर्वाह्न 9 बजकर 16 मिनट पर प्रारम्भ होकर अपराह्न 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगी।
वलयाकार सूर्यग्रहण तब घटित होता है जब चन्द्रमा का कोणीय व्यास सूर्य के कोणीय व्यास की अपेक्षा छोटा होता है जिसके परिणामस्वरुप चन्द्रमा सूर्य को पूर्णतया ढक नहीं पाता है।
