नैनीताल
पहाड़ों में हो रही बरसात एवं भूस्खलन के चलते जनपद में एक प्रमुख जिला मार्ग, दो राजमार्ग सहित अट्ठारह ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग सड़क पर मलबा आने के कारण बंद है जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग अवरूद्ध हुए राजमार्गों को खोलने में लगा हुआ है।
पिछले 2 दिनों से हो रही जनपद में बरसात से भू-स्खलन ने पहाड़ों की दिशा को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र नैनीताल के अनुसार जनपद का प्रमुख नैना व्यासी सिलटौना मार्ग के साथ नैनीताल निर्माण खंड में तीन, रामनगर निर्माण खंड में 5, तथा प्रांतीय खंड नैनीताल में सात, एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना काठगोदाम में एक एवं ज्योलीकोट, में 4 ग्रामीण मार्ग का शहरों से संपर्क कटा हुआ है।जिसके लिए यातायात सुचारू करने के लिए हर मार्ग पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है।
पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के कारण गोला नदी का जलस्तर भी बढ़ा है जिसमें गौला बैराज से 4342 क्यूसेक, कोसी बैराज से 5504 क्यूसेक, तथा नंधौंर नदी से 1115 क्यूसेक पानी बैराज से डिस्चार्ज हुआ।जनपद में नैनीताल में 80 हल्द्वानी काठगोदाम 163 कौश्याकुटौली में 24 बेतालघाट में 90 रामनगर 95 कालाढूंगी 35 तथा मुक्तेश्वर में 41,6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।