जेईई-एडवांस के लिए कैंपस स्कूल के छः विद्यार्थी क्वालीफाई
पंतनगर।( सुनील श्रीवास्तव)
परिसर के सीबीएसई संबंद्व विद्यालय कैम्पस स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने जेईईई मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जेईईई-एडवांस के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन विद्यार्थियों में राघव अग्रवाल ने 99.6, शिवांश श्रीवास्तव ने 98.0, मनीषा कोरंगा ने 97.1, हर्षित जोशी ने 92.0, शशांक गुप्ता ने 87.6, हर्ष ने 75.9 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के संरक्षक व पंतनगर विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप, प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिंह, प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार यादव सहित समस्त पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य डॉ. बीसी पाठक एवं गणित के शिक्षक डा. एके त्यागी व डीएन पाण्डे, फिजिक्स के डा. केपी श्रीवास्तव, केमस्ट्री के डा. आरएस सेंगर, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सभी बच्चों व उनके अभिभावकों ने इस सफलता श्रेय शिक्षकों को दिया है।