अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 149 पेटी बरामद की और बरामद शराब की कीमत आठ लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है।
पुलिस ने इस सिलसिले में दो युवकों को दो फर्जी एफएल-36 फार्म के साथ गिरफ्तार किया है जबकि वाहन में सवार तीसरा व्यक्ति अंधेरे में मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा।
जिला पुलिस प्रवक्ता हेमा ऐंठानी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात्रि ग्राम ढौन के कच्चे रास्ते से चौखुटिया की ओर आ रहे एक पिकप वाहन को नाकेबंदी करते हुए रोका और वाहन की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब की 149 पेटी बरामद की।
उन्होंने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत आठ लाख दस हजार छह सौ बीस रुपये आंकी गयी है।
इस सिलसिले में दो आरोपी दीपक सिंह बिष्ट और जय चन्द्र पाण्डे को गिरफ्तार कर लिया गया है जो अल्मोड़ा जिले की चौखुटिया तहसील में मासी के रहने वाले हैं।
वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति अंधेरे में मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से दो फर्जी एफएल-36 फार्म भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम,आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 51 बी, 2/3 महामारी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।