देहरादून
उत्तराखंड में वैश्विक महामारी का दौर दिन पर दिन अपने चरम पर है प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद अब लोग खुद सतर्कता बरतते हुए इस वैश्विक महामारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
आज राज्य में जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कुल 949 संक्रमित मरीजों की संख्या हुई इस तरह यहां उत्तराखंड में आंकड़ा बढ़कर के 46281 हो गया जबकि अब तक 34449 लोग इससे स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं तथा 10856 लोग अभी भी विभिन्न कोविड- सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 5 66 लोगों की मृत्यु इस महामारी से हुई है इस तरह आज अल्मोड़ा में 92 बागेश्वर में दो चमोली में 15 चंपावत में 37 तथा देहरादून में 295 हरिद्वार में 178 नैनीताल में 65 पौडी में 80 तथा पिथौरागढ़ में 48 जबकि रुद्रप्रयाग में तीन और टिहरी गढ़वाल में 12 तथा उधम सिंह नगर में 63 और उत्तरकाशी में 59 लोग आज इस संक्रमित बीमारी में पाए गए इस तरह आज कुल 949 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिले





