अन्य

बिग ब्रेकिंग–: आज भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा दो सौ से पार कुल आंकड़ा हुआ 13325

कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला बुधवार आज भी जारी रहा आज 264 नए मामले सामने आने के साथ उत्तराखंड में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 13225 हो गई है जबकि आज सबसे ज्यादा 408 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 9132 हो गई है इसके साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है जो कि अब 178 हो गया है राज्य में 3865 लोग ऐसे हैं जो वर्तमान में अपना उपचार करा रहे हैं आज आए मामलों में चमोली से

19, चंपावत से तीन, देहरादून से 118, हरिद्वार से 39, नैनीताल से 60, पौड़ी से 13, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी से 3, उधम सिंह नगर से सात और उत्तरकाशी से एक मामला सामने आया है देखिए आज की हेल्थ रिपोर्ट

Ad
To Top