अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग-:(अल्मोड़ा) माओवादी भास्कर पांडे को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा ,पूछताछ जारी,उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई ।।

अल्मोड़ा
माओवादी गतिविधियों में वांछित चल रहे भास्कर पांडेय, भुवन पांडे, तरुण उर्फ मनीष पांडे पर आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया आरोपी पर 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । अभी बीच में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में पकड़े जय 50 हजार के इनामी देवेन्द्र चम्याल की गिरफ्तारी के बाद भास्कर का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी अब अल्मोड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रुद्रपुर)संजय वन बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केद्र ।।

पुलिस के अनुसार भास्कर पांडे के खिलाफ धारी में सरकारी वाहन जलाने , नैनीसार में तोडफ़ोड़ और दीवारों पर भड़काऊ नारे और पोस्टर लगाने का आरोप है। इसके अलावा वर्ष 2014, 2015 और 2017 में कुमाऊं में सरकार विरोध पोस्टर लगाने, चुनाव बहिष्कार आदि की घटनाओं में भाष्कर भी शामिल था। भाष्कर के खिलाफ अल्मोड़ा के सोमेश्वर और द्वारहाट थानों में चार और राजस्व क्षेत्र पल्यो में भी पोस्टर चिपकाने और अन लॉ फुल एक्टिविटी एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। अब अल्मोड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माओवाद के अंतिम सिपाही को पकड़ा है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते बताया कि डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस की टीम को 20000 रूपय इनाम और मेडल की घोषणा की गई है।।

Ad Ad
To Top