उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग–: अब सरयू नदी का होगा श्रृंगार, नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत जिला गंगा कमेटी गठित।

बागेश्वर
जनपद में नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत संचालित होने वाली योजनाओ के पर्यवेक्षण एवं उनके धरातली स्तर पर क्रियान्वयन कराने हेतु विभिन्न सुझाव आदिदेने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा कमेटी का गठन किया गया हैं, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी को सदस्य संयोजक, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सिंचाई खंड. उत्तराखंड जल संस्थान, जलनिगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर तथा क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी को पदेन सदस्य, पर्यावरण विद कुंदन सिंह परिहार राजेन्द्र सिंह पी0एच0डी0 सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यक्ष होटल एसोसिएसन एवं अध्यक्ष बागनाथ मंदिर समिति को नामित सदस्य तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को सदस्य सचिव व राज्य सरकार द्वारा नामित दो सदस्यों को सदस्य नामित किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि सरयू नदी क पार्ष्व तटों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु 1968 लाख की महत्कांक्षी योजना के क्रियान्वयन में इस कमेटी की अहमभूमिका होगी। इस योजना के तहत सूरज कुण्ड, अग्नि कुण्ड जैसे घाट एवं पृथक से आस्थापथ आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं। जिससे जनपद में न केवल सौन्दर्यकरण बढेगा बल्कि सरयू घाटों के नये मॉडल का भी निर्माण होगा।

Ad
To Top