चम्पावत
पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी को मिलकर वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता देनी होगी।यह बात विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने 6 जुलाई से 16 जुलाई तक मनाये जाने वाले हरेला पर्व से पूर्व वृक्षारोपण करने के दौरान कही।

इस दौरान श्री पाण्डेय ने राजकीय इण्टर कालेज चम्पावत में तेजपत्ता व छायादार पौधों को रोप कर इस बरसा सत्र में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास मे पावन पर्व हरेला उत्तराखण्ड मे धूमधाम से मनाया जाता है। आज इस पर्व की शुरूआत हो गई है, यह पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है। उन्होनें कहा देवभूमि कहा जाने वाला उत्तराखण्ड जहां अपने तीर्थ स्थानों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है वही यहां की सस्कृति में जितनी विविधता दिखयी देती है शायद कही और नही। उन्होने कहा उत्तराखण्ड को देश में सबसे ज्यादा लोक पर्वो वाला राज्य भी कहा जाता है इन्ही में एक हरेला पर्व भी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चें हो या बुजुर्ग सभी शुभ अवसरों पर एवं किसी की याद में वृक्षारोपण कर आने वाले भविष्य के लिए पुण्य लाभ दे सकते हैं।

उन्हाेंने कहा कि गरीब एवं दूर-दराज के बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सकें और पलायन को भी रोका जा सकें। इसलिए सरकार ने अटल उत्कृष्ठ विघालय बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर होगी और सीबीएससी बोर्ड से इसकी मान्यता होगी।
इसके अलावा उन्होने राजकीय इन्टर कालेज, बागवाला विकास खण्ड रूद्रपुर के साथ ही एएन झा इंटर कालेज, रूद्रपुर, बालिका इण्टर कालेज सितारगंज एवं थारू रा0इ0का0 खटीमा में रूद्राक्ष, बेल, तेजपत्ता व छायादार आदि पौधों का रोपण किया। उन्होने कहा कि श्रावण मास मे पावन पर्व हरेला उत्तराखण्ड मे धूमधाम से मनाया जाता है। आज इस पर्व की शुरूआत हो गई है, यह पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है। उन्होनें कहा देवभूमि कहा जाने वाला उत्तराखण्ड जहां अपने तीर्थ स्थानों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है वही यहां की सस्कृति में जितनी विविधता दिखयी देती है शायद कही और नही। उन्होने कहा उत्तराखण्ड को देश में सबसे ज्यादा लोक पर्वो वाला राज्य भी कहा जाता है इन्ही में एक हरेला पर्व भी है। इस दौरान एएन झा इंटर कालेज मे स्मार्ट ईको क्लब के सौजन्य से औषधी उद्यान (हर्बल गार्डन) एवं पौधशाला का शुभारम्भ किया।




