अन्य

बायफ कंपनी में पंतनगर के 6 बच्चे देंगे अपनी सेवाएं,

Ad

पंतनगर के छः विद्यार्थियों का बायफ कम्पनी में चयन

पंतनगर।

पंतनगर विश्वविद्यालय के

पंतनगर जन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों से  विद्यार्थियों का देश की नामी कम्पनियों में अच्छे पैकेज पर चयन हो रहा है। हाल ही में मैसर्स बायफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन, पूना, जो भारतीय एग्रो इण्डस्ट्रीज फाउंडेसन के रूप में स्थापित है तथा ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध संगठन है, के अधिकारी विश्वविद्यालय में सेवायोजन (प्लेसमेंट) हेतु आये।

कम्पनी में चयन हेतु विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा महाविद्यालय तथा प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों के 47 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया। विद्यार्थियों के आवेदनों की प्रारंभिक जांच कर कम्पनी द्वारा सभी विद्यार्थियों को समूह विमर्श में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया तथा अंत में साक्षात्कार के पश्चात 06 विद्यार्थियों को योग्य पाया, जिनमें ओमप्रकाश रावत,एग्रीकल्चर

इंजीनियरिंग तथा विनय सिंह, धवल उप्रेती, कुमारी पवनदीप कौर, कुमारी पूजा एवं कुमारी श्रुति मर्टोलिया, पशुचिकित्सा महाविद्यालय, सम्मिलित हैं। इन विद्यार्थियों को कम्पनी द्वारा 3 से 6 लाख रूपये प्रतिवर्ष का पैकेज दिया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तेज प्रताप ने सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषालय के प्रयासों की सराहना की है। निदेशक, सेवायोजन एवं परामर्ष डा. आर. एस. जादौन, ने इन सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।

डा. जादौन ने बताया कि निदेशालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, उद्यमिता विकास तथा क्षमता विकास हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे भविष्य में विद्यार्थियों के लिए ट्यूटोरियल कक्षाएं प्रारम्भ किये जाने की  योजना है।  

To Top