बाघ ने दो लोगो को बनाया निवाला, 6 घंटे के अंदर ही वन विभाग ने बाघ को किया काबू
पीलीभीत।
टाइगर रिजर्व की माला रेंज अंतर्गत रीछोंला चौकी के पास खेत की रखवाली कर रहे दो व्यक्तियों पर बाघ ने हमला कर दिया। उसके बाद दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई, इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर के उसको पीलीभीत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उन दोनों का पोस्टमार्टम हो रहा है।
बताया जाता है कि माला रेंज की ममोरी ब्लॉक क्षेत्र रिछोला चौकी थाना गजरौला के पास देव सिंह पुत्र पूरन सिंह ग्राम रिछोला एवं छोटेलाल पुत्र केबल प्रसाद ग्राम ढेरम मढरिया गांव के किनारे गेहूं के खेत पर रखवाली कर रहे थे तभी तड़के सुबह 5:00 बजे के करीब जंगल से निकलकर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उन दोनों की मौत हो गई उसके बाद बाघ दोनों के शव को घसीट कर गेहूं के खेत में ले गया जहां उसने उनके शरीर का हिस्सा खाया।
इस घटना के बाद पूरे माला क्षेत्र से सटे गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने चारों तरफ कांबिंग करते हुए करीब 6 घंटे के बाद उक्त बाघ को घटनास्थल के पास ही ट्रेंकुलाइज करके उसको पिंजरे में कैद कर दिया ।उप प्रभागीय वन अधिकारी माला उमेश राय ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वन विभाग की 5 टीम ने टाइगर को हाथियों की गश्त के साथ वाच करते हुए एक्सपर्ट की मदद से 6 घंटे के अंदर ही ट्रेंकुलाइज कर कब्जे में लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद ही या तो उसे किसी अन्य जंगल में शिफ्ट किया जाएगा या में फिर उसे किसी जू में भेजा जाएगा उन्होंने मृतक परिवार के आश्रितों को वन विभाग से मिलने वाली पांच लाख की राशि दिए जाने की बात कही।